scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Nepal Visit: नेपाल में पीएम मोदी का आदर सत्कार, माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi Nepal Visit: नेपाल में पीएम मोदी का आदर सत्कार, माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi Nepal Visit: पीएम मोदी पहले दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे. फिर वहां से वह हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचे. यहां वो सबसे पहले लुम्बिनी गए, जहां मंदिर में पूजा-अर्चना की. शाम को वापसी में पीएम का जहाज कुशीनगर ही लैंड करेगा, जहां से वह लखनऊ जाएंगे. नेपाल के लुम्बिनी में मोदी अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मिले और इसके बाद यहां के मायादेवी मंदिर में पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. इसके अलावा पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वापसी में पीएम लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर भी जाएंगे, जहां यूपी के मंत्रियों संग उनकी मीटिंग होगी.

Prime Minister Narendra Modi met his counterpart Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba in Lumbini, Nepal, and then reached the Mayadevi temple. Here PM Modi offered prayers. Apart from this, PM Modi will also be involved in many programs.

Advertisement
Advertisement