संसद में आज से मॉनसून सत्र का आगाज हो रहा है. सत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. कोविद प्रोटोकॉल का खास तौर पर रखा जा रहा है ध्यान. इस बार का सत्र काफी अहम और चुनौतीपूर्ण होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा एक लंबे अंतराल के बाद सबके दर्शन हो रहे हैं. विशेष वातावरण में सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र में कई महत्तवपूर्ण निर्णय होंगे. अनेक विषयों पर चर्चा होगी. कोरोना भी है, कर्तव्य का पालन भी करना है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi speaks ahead of the parliament monsoon session. PM lauds soldiers deployed on the border amid a standoff with China. PM Modi while addressing the media said that the country will not let his guard down until a COVID vaccine is out. He added that the country stands united with our healthcare staff in this COVID fight. Watch the video to know more.