scorecardresearch
 
Advertisement

देश की नई 7 रक्षा कंपनियों से PM Narendra Modi ने क्या किया आग्रह? देखें

देश की नई 7 रक्षा कंपनियों से PM Narendra Modi ने क्या किया आग्रह? देखें

विजयदशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 7 नई रक्षा कंपनियां तोहफे में दीं. ये रक्षा कंपनियां देश को समर्पित करते हुए पीएम ने देशवासियों को संबोधित किया और उन्हें दशहरे की बधाई दी. ये 7 कंपनियां पिस्टल से लेकर फाइटर प्लेन तक सब कुछ बनाएंगी. आत्मनिर्भरता की ओर ये सरकार का एक बड़ा और सराहनीय कदम है. पीएम ने कहा कि आजादी के 75 सालों के बाद डिफेन्स के इतने बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं और अटकाने-लटकाने वाली नीतियों की जगह सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है. देश की नई 7 रक्षा कंपनियों से पीएम मोदी ने एक आग्रह भी किया. देखें क्या बोले पीएम मोदी.

On the occasion of Vijayadashami, PM Narendra Modi gifted the country 7 new defense companies. These 7 companies will make everything from a pistol to fighter plane. This is a big step of the government towards self-reliance and the 'Make In India' initiative. PM Modi made a request to the new 7 defense companies of the country. Know what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement