scorecardresearch
 
Advertisement

Rome और Glasgow का दौरा कर India लौटे PM Narendra Modi, देखें

Rome और Glasgow का दौरा कर India लौटे PM Narendra Modi, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह विदेश दौरे से लौट आए. पीएम मोदी रोम और ग्लासगो के दौरे पर गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को रोम पहुंचे थे. यहां उन्होंने जी-20 समिट में हिस्सा लिया था. इसके बाद मोदी 1 और 2 नवंबर को ग्लासगो में थे, जहां उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर COP26 समिट को संबोधित भी किया था. ग्लासगो में पीएम मोदी को परंपरागत तरीके से भव्य विदाई दी गई. पीएम मोदी को विदाई देने बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है पीएम मोदी को लेकर भारतवंशियों का उत्साह और उनका उत्साह देखकर पीएम खुद को नहीं रोक पाए और वो भी ड्रम बजाते नजर आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

PM Modi returned to New Delhi on Wednesday morning after concluding the G-20 Summit in Rome and the COP26 UN Climate Change Conference in Glasgow. Before leaving for home, PM Modi said in a tweet that India not only exceeded the Paris commitments but has now also set an ambitious agenda for the next 50 years. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement