प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में महाटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. कोशिश हो रही है टीकाकरण का रिकार्ड बनाने की. 16 जनवरी को पीएम मोदी ने देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. 8 महीने पूरे हो चुके हैं अब तक 77 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. जहां तक आज का सवाल है तो अब तक करीब 98 लाख से ज्य़ादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अगर इसी रफ्तार से टीकाकरण अभियान जारी रहा तो आज नया रिकार्ड बन सकता है. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान ने आज मानो एक्सप्रेसवे का रास्ता पकड़ लिया हो. आज पीएम मोदी का जन्मदिन है, और इस मौके को यादगार बनाने के लिए जोर-शोर से जारी है महाटीकाकरण अभियान. देखें वीडियो.
The government, in a major push on Prime Minister Narendra Modi's birthday, is aiming to set a new record of maximum vaccine doses given in a day. In this video, watch reports from different states on mega vaccination drive.