scorecardresearch
 
Advertisement

कच्छ से PM Narendra Modi ने Delhi के किसानों को क्या दिया मैसेज?

कच्छ से PM Narendra Modi ने Delhi के किसानों को क्या दिया मैसेज?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर बात की है.प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कच्छ अब देश का सबसे विकसित जिलों में से एक गिना जाता है, यहां से अब पलायन कम होने लगा है. कच्छ कभी वीरान रहता था, लेकिन अब कच्छ दुनिया के पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल बन रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भूकंप के बाद कच्छ ने कैसे विकास किया और खुद को खड़ा किया, उसपर दुनिया को स्टडी करनी चाहिए. भूकंप के अगले साल बाद जब राज्य में चुनावी नतीजे आए, तो 15 दिसंबर ही था और आज भी वही दिन है. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी ने दिल्ली के किसानों को क्या संदेश दिया.

Amid a raging protest by farmers at various Delhi border points, Prime Minister Narendra Modi met members of the farming community, including Sikh cultivators in Gujarat, during a visit to Kutch district on Tuesday. In this video, watch what message PM Modi sent to the farmers protesting in Delhi.

Advertisement
Advertisement