scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi at Har Ghar Jal Utsav: 'पानी के लिए बड़े मिशन की जरूरत', हर घर जल उत्सव में बोले पीएम मोदी

PM Modi at Har Ghar Jal Utsav: 'पानी के लिए बड़े मिशन की जरूरत', हर घर जल उत्सव में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में हो रहे 'हर घर जल उत्सव' को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए स्वच्छ पानी की सुविधा से जोड़ा जा चुका है. यह हर घर में पानी पहुंचाने के सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है. यह सबके प्रयास का बेहतरीन उदाहरण है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

During 'Har Ghar Jal Utsav' in Goa, PM Narendra Modi said, I want to congratulate each and everyone, especially women and sisters for this achievement. Goa has achieved a milestone today, it has become the first state to be certified with 'Har Ghar Jal'.

Advertisement
Advertisement