scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban की वकालत कर रहे Imran Khan को PM Modi ने दिखाई भारत की ताकत

Taliban की वकालत कर रहे Imran Khan को PM Modi ने दिखाई भारत की ताकत

पाकिस्तान ऐसा देश है जिसे न तो अपनी इज्जत प्यारी है और न ही उसे अपमान का भय है, इसीलिए वो हमेशा गलत बोलता है और मुंह की खाता है. इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर खरी खरी सुनाई है. इमरान खान अपने भाषण में घूम फिर कर भारत का जिक्र करते रहे जिसके जवाब में पीएम मोदी ने हिंदुस्तान की डेमोक्रेसी की ताकत दुनिया को समझाई. इमरान खान तालिबान की वकालत करते दिखे, दुनिया के आगे तालिबान पर भरोसा जताने की बात करते दिखे लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साफ किया कि हिंदुस्तान को अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक और महिलाओं की चिंता है.

Imran Khan was seen openly supporting the Taliban from the stage of the UN. He was seen talking about showing trust in the Taliban, but Prime Minister Narendra Modi once again made it clear that India is concerned about the minorities and women living in Afghanistan. PM Modi showed the world and Pakistan the power of democracy of India. Watch this video.

Advertisement
Advertisement