scorecardresearch
 
Advertisement

9/11 हमला और स्वामी विवेकानंद को लेकर देखें PM Modi ने क्या कहा

9/11 हमला और स्वामी विवेकानंद को लेकर देखें PM Modi ने क्या कहा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में 9/11 हमला और स्वामी विवेकानंद को लेकर बातें की. पीएम ने कहा- आज 11 सितंबर यानि 9/11 है और दुनिया की इतिहास की ऐसी तारीख जिसे मानवता प्रहार के लिए भी जाना जाता है. लेकिन, आज की तारीख ने विश्व को बहुत कुछ सिखाया भी. आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित कराया था. देखें वीडियो.

On Saturday, Prime Minister Narendra Modi inaugurates Sardardham Bhavan in Ahmedabad through video conferencing. During his address, PM said the 9/11 terror to be remembered as an attack on humanity. The attacks taught many things to the world. But this date also taught a lot more things to the world. It was September 11, 1839, when Swami Vivekananda introduced the human values of India to the world. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement