scorecardresearch
 
Advertisement

'रोना बंद कीजिए, देश को आप पर गर्व है', Women's Hockey Team को PM Narendra Modi ने किया फोन

'रोना बंद कीजिए, देश को आप पर गर्व है', Women's Hockey Team को PM Narendra Modi ने किया फोन

आज टोक्यो ओलंपिक में भारत को हॉकी में निराशा मिली है. भारत आज ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चुक गया. भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रीटेन से हार गई. ब्रिटेन ने 4-3 से दी मात. हालांकि, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की मैच हुई. हार के बाद भी इतिहास रच दिया. और टीम चौथे पायदान पर रही. पदक से चुकने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बात की और हौसला अफजाई किया. पीएम बोले- रोना बंद कीजिए, देश को आप पर गर्व है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा- बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi dials the hockey team and boosts their morale, asks them not to be dejected, and conveyed a billion wishes. Indian women's hockey team battled hard but couldn't quite go the distance against Rio Olympics Champions Great Britain. And while they lost out on a medal, this is only the beginning for Indian women's hockey, not the end. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement