प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किये गए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आज 6 साल पूरे हो गए. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम ने शिक्षा समेत कई क्षेत्रों को नई दिशा दी है. इस मौके पर पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बात की. बलरामपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुहानी साहू से बात करते हुए पीएम ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि डिजिटल इंडिया के द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी पढ़ाई को बेहतर बनाया जा सके.
The Digital India program launched by Prime Minister Modi completed 6 years today. The Digital India program has given a new direction to many sectors including education. On this occasion, PM Modi spoke to the beneficiaries of Digital India. Talking to Suhani Sahu, a resident of Balrampur, UP, PM said that it is being ensured that online as well as offline studies can be improved.