scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने कृषि कानूनों की अहमियत समझायी, विपक्ष को आड़े हाथों लिया

PM Modi ने कृषि कानूनों की अहमियत समझायी, विपक्ष को आड़े हाथों लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसानों से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने पुरजोर तरीके से कृषि कानून का समर्थन किया. पीएम ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बताये और साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लिया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग चर्चा में आने के लिए इवेंट कर रहे हैं, जो बंगाल के हाल पर चुप हैं वो दिल्ली में अर्थनीति रोकने में लगे हुए हैं. देखें वीडियो.

On Friday, Prime Minister Narendra Modi talked to the farmers, protesting against the farm laws, and explained to them the importance of the bill. PM also targeted the opposition for doing politics on the matter and said, some people are organizing these events to gain popularity.

Advertisement
Advertisement