scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi ने लगवाया टीका, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- प्रचार के ल‍िए नहीं करना चाह‍िए

PM Narendra Modi ने लगवाया टीका, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- प्रचार के ल‍िए नहीं करना चाह‍िए

पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाकर जागरूकता में इजाफा करने के साथ उन लोगों को भी करारा जवाब दे दिया जो वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे. पीएम के बाद देश के कई दिग्गज नेताओं ने भी वैक्सीन लगवा ली. पहले वैक्सीन की सुरक्षा पर सवाल उठा रही कांग्रेस ने अब अजीब दलील दी है कि बुजुर्गो की जगह पहले युवाओं को टीका क्यों नहीं लगाया जाता. फ्रंट से लीड करने वाले पीएम मोदी के इस फैसले से जागरूकता का नया दौर शुरू हुआ लेकिन विपक्ष सियासत करने से बाज नहीं आया. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोई भी चीज प्रचार के ल‍िए नहीं करना चाह‍िए. देखें और क्या बोले खडगे.

On a day the government opened up the Covid-19 inoculation drive for senior citizens, Congress leader Mallikarjun Kharge said the vaccine should be given to youngsters first. While reacting to PM Modi taking shot of corona vaccine, Mallikarjun Kharge said that there should be no politics on vaccination. Watch the video to know what else he said.

Advertisement
Advertisement