scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के खिलाफ लड़ाई में PM Narendra Modi ने ली दवाई, सुबह-सुबह पहुंचे AIIMS

Corona के खिलाफ लड़ाई में PM Narendra Modi ने ली दवाई, सुबह-सुबह पहुंचे AIIMS

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम ने वैक्सीन की पहली डोज ली. पीएम मोदी खुद सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में, हम भारत को कोरोना मुक्त बनाए.' ज्यादा जानाकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi said Monday that he has taken the first dose of Covid-19 vaccine at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi as the country gets ready to expand its nationwide vaccination drive against the coronavirus infection to drive down infections in those above the age of 60 and those over 45 with comorbidities.

Advertisement
Advertisement