scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine लगाने वाली नर्स सिस्टर पी निवेदा से PM Modi की क्या बात हुई? देखें

Corona Vaccine लगाने वाली नर्स सिस्टर पी निवेदा से PM Modi की क्या बात हुई? देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एम्स पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया. साथ ही उन्होंने देशवासियों को संदेश दिया कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन लगवाकर मदद करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन लगाने वाली नर्स सिस्टर पी निवेदा से भी बातचीत की. सिस्टर पी निवेदा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे उनका हालचाल पूछा साथ ही वह कहां की रहने वाली हैं इस बारे में भी जानकारी ली.

Prime Minister Narendra Modi reached AIIMS and gets inoculated the first dose of corona vaccine. By doing this, PM sent a message to the public that the vaccine made in our country is completely safe. After taking the vaccine, PM Modi also interacted with the nurse Sister P Niveda. Watch this video.

Advertisement
Advertisement