scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के मुद्दे पर 75 द‍िन से जारी स‍ियासत, संसद में मोदी ने चुन-चुनकर द‍िए जवाब

किसानों के मुद्दे पर 75 द‍िन से जारी स‍ियासत, संसद में मोदी ने चुन-चुनकर द‍िए जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष की किसान पॉलिटिक्स पर कई कटाक्ष किए. साथ ही आंदोलनकारियों को खुद बातचीत का न्यौता दिया है. उन्होंने कानूनों में सुधार के रास्ते खुले होने की भी बात कही है. इसके अलावा किसानों से कृषि सुधारों को एक मौका देने की भी अपील की है. वहीं अपने भाषण के दौरान आंदोलनजीवियों और नई FDI यानी Foreign Destructive Ideology से देश को सावधान रहने को भी कहा है. जानिए अपने 75 मिनट के भाषण में किसानों के नाम पर हो रही राजनीति पर पीएम मोदी ने किस तरह हमले किए ? देखें रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi was combative on Monday while defending the three farm laws in the Rajya Sabha in his reply to the debate on the President's Budget Session speech. PM Modi quoted his predecessor Manmohan Singh emphasising that the farm laws are the agriculture reforms aimed at benefiting the farmers. Watch the video for more detials.

Advertisement
Advertisement