scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi का संबोधन: घर की चाहरदीवारी में बंद लोगों को राहत देंगे मोदी?

PM Narendra Modi का संबोधन: घर की चाहरदीवारी में बंद लोगों को राहत देंगे मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और लोगों से जुड़ने की अपील की. कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी अब से पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. आज अपने संबोधन में पीएम मोदी देश के ज्वलंत मुद्दों पर बात कर सकते हैं. पीएम मोदी देश को समझने और समझाने का काम अपने संबोधन में करेंगे. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday tweeted that he will address the nation at 6pm. "Will be sharing a message with my fellow citizens at 6 pm this evening," PM Modi wrote, urging citizens to tune in.Though the prime minister did not specify, it is likely that his address will be on the coronavirus situation in the country as the festive season approaches.

Advertisement
Advertisement