scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi को America ने गिफ्ट कीं 157 कलाकृतियां और मूर्तियां, देखें

PM Modi को America ने गिफ्ट कीं 157 कलाकृतियां और मूर्तियां, देखें

संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय दौरा समाप्त हो गया है. पीएम मोदी जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वापस भारत के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस तीन दिवसीय दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस समेत विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इसके अलावा, उन्होंने क्वाड देशों की बैठक में हिस्सा लिया और संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं और वो अपने साथ 157 कलाकृतियाँ और पुरावशेष साथ ला रहे हैं. चोरी या तस्करी के रूप में भारत से अमेरिका गई कलाकृतियाँ और पुरावशेष देश को वापस कर दी गई हैं. देखें

As PM Narendra Modi departed for New Delhi, after completing his US trip, he is also bringing 157 artefacts and antiquities that were handed over by the United States. PM conveyed his deep appreciation for the repatriation of antiquities to India by the United States. PM Modi and President Biden committed to strengthen their efforts to combat the theft, illicit trade and trafficking of cultural objects.

Advertisement
Advertisement