scorecardresearch
 
Advertisement

प्राकृतिक आपदाओं का हमने डटकर सामना किया 'Mann Ki Baat' में बोले PM Modi

प्राकृतिक आपदाओं का हमने डटकर सामना किया 'Mann Ki Baat' में बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 77वें संस्करण में देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश इस समय पूरी ताकत से कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. साथ ही इस महामारी के बीच हमने तमाम प्राकृतिक आपदाओं का डटकर मुकाबलों का सामना किया. साइक्लोन, बाढ़, तूफान जैसी आपदाओं से लड़कर कम से कम जनहानि को सुनिश्चित किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्य में सामने आए लोगों की सराहना की. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the country in the 77th edition of Mann Ki Baat. He said that the country is fighting against Corona with full force at this time. In the midst of this epidemic, we faced a number of natural calamities. Also, Prime Minister praises those who took part in relief and rescue work. Watch the video.

Advertisement
Advertisement