देश में कोरोना टीकाकरण से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी राज्य टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियों का ब्योरा पेश करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली ये बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि बैठक में ड्राईरन के दौरान सामने आए चुनौतियों पर भी चर्चा होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will chair a meeting with the Chief Ministers of all the States on Monday evening over the roll-out of the COVID-19 vaccines. The meeting via video conferencing will discuss the COVID-19 situation and the vaccination roll-out