scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के हालात पर PM Narendra Modi की मैराथन बैठक आज, देखें क्या है प्लान

Corona के हालात पर PM Narendra Modi की मैराथन बैठक आज, देखें क्या है प्लान

देश में कोरोना महामारी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं बची, बिस्तर नहीं बचे, इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे आज कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थितियों पर मीटिंग लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार मोदी शुक्रवार के दिन सुबह 9 बजे कोरोना के ऊपर एक इंटरनल मीटिंग लेंगे. इसके बाद दस बजे वे कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर मीटिंग करेंगे. इसके बाद वे 12:30 मिनट पर देश के बड़े-बड़े ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे और ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर बात करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Friday will hold a virtual meeting with the chief ministers of states with a high Covid 19 case load. PM Modi will take stock of the situation and would guide state on what to do next during the meeting. The Prime Minister will hold an internal meeting today at 9:00 am to review the covid related situation, followed by a virtual meeting with chief ministers an hour later. He will also hold a meeting with the leading oxygen manufacturers in the country at 12:30 pm today. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement