भारत इस साल G20 की अध्यक्षता करने के लिए तैयार है. बीते 1 साल से लगातार हर शहर को चमकाया जा रहा है. भारत की G20 की अध्यक्षता के दौरान समूह के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करने के लिए ITPO complex नए सिरे से तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी 26 जुलाई को करेंगे.