देश में कोरोना के हालात भयावह होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2.34 लाख कोरोना के मामले सामने आए हैं. और 1,341 लोगों की जान चली गई है. कोरोना के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) रात 8 बजे बैठक बुलाई है. पीएम टीकाकरण की भी करेंगे समीक्षा. मंत्रालयों के अफसरों के साथ पीएम करेंगे अहम बैठक. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi to chair a crucial meet to review the COVID-19 situation and vaccination in the country.PM Modi to meet top officers across all ministers through a virtual medium. PM Modi's meeting comes in wake of states like Maharashtra and Delhi flagging a shortage of medicines, vaccines. Watch the video to know more.