scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal की हिंसा पर PM Narendra Modi चिंतित, देखें गवर्नर से क्या हुई बात

Bengal की हिंसा पर PM Narendra Modi चिंतित, देखें गवर्नर से क्या हुई बात

बंगाल में हिंसा भड़क गयी है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. इस हिंसा की आग ने अब तक कई जिंदगियां ले ली हैं. प्रदेश के हालातों और कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है और राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात की है. धनखड़ ने बताया कि पीएम मोदी ने प्रदेश में फौरन कानून व्यवस्था बहाल करने को कहा है.

Violence has erupted in Bengal. Prime Minister Narendra Modi has expressed concern over the state's law and order and has spoken to Governor Jagdeep Dhankhar. The Governor told that PM Modi has asked to restore law and order in the state immediately.

Advertisement
Advertisement