scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi's US visit: दुनिया की महाशक्तियां मिलकर करेंगी चीन का इलाज!

PM Narendra Modi's US visit: दुनिया की महाशक्तियां मिलकर करेंगी चीन का इलाज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उस सबसे अहम मिशन पर है । जिसकी बुनियाद 15 जून 2020 को रखी गई. गल्वान घाटी में चीन के धोखे ने न सिर्फ चीन से दोस्ती के बुलबुले को खत्म किया बल्कि भारत को सारी झिझक किनारे रख QUAD की तरफ कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी. QUAD देशों में एकता की 2 बड़ी वजह हैं- पहली ये कि हम सभी लोकतंत्र हैं, दूसरी ये कि हम सभी स्वतंत्र हिंद-प्रंशात क्षेत्र के समर्थक हैं, 6 महीने पहले QUAD देशों के नेताओं की पहली वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री ने ये बात कही थी. लेकिन अब QUAD के इतिहास में नया पन्ना जुड़ने वाला है और चारों नेता आमने सामने बैठकर चीन का इलाज ढूंढने जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि व्हाइट हाउस में होने वाली QUAD की ये बैठक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में इस संगठन की भूमिका की दिशा तय करने वाली साबित हो सकती है, जिसमें सैन्य मुद्दों पर सहयोग पर सहमति बनाने की कोशिश होगी तो वहीं विकास और महामारी से जुड़े कुछ बेहद अहम मुद्दों को भी रफ्तार मिल सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ahead of the Quad summit in Washington scheduled for 24 September, leaders of the collective -United States, Japan, India and Australia-have decided to work together against challenges posed by China in the Indo-Pacific. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement