scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi के जन्मदिन पर र‍िकॉर्डतोड टीकाकरण, Vaccination सेंटर्स पर उमड़ी ऐसी भीड़

PM Narendra Modi के जन्मदिन पर र‍िकॉर्डतोड टीकाकरण, Vaccination सेंटर्स पर उमड़ी ऐसी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश ने जैसे महामारी के खिलाफ महायुद्ध छेड़ दिया हो. सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की कतारें लगने लगीं. टीकाकरण एक उत्सव बन गया, जहां टीका लगाने वाले और टीका लगवाने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था. यही वजह है कि दो करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य तो समय से पहले ही पूरा हो गया और अब तो सारे रिकॉर्ड टूट गए. मोदी के जन्मदिन पर 2 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने खुद देशवासियों से टीके लगवाने की अपील की थी. अपील काम कर गई, सुबह से टीकाकरण केंद्रों पर लोग जुटने लगे. दोपहर तीन बजे तक ही डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था. देखें टीकाकरण के लिए कैसे उमड़ी भीड़.

India administered over 2.2 crore Covid-19 vaccine doses on Friday till 7:00 pm, setting a new record on PM Narendra Modi's birthday. This is the first time that more than two crore jabs have been administered in a single day. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement