scorecardresearch
 
Advertisement

आध्यात्म की बात, विकास की सौगात...देखें कैसा रहा PM Narendra Modi का दो दिन का काशी दौरा

आध्यात्म की बात, विकास की सौगात...देखें कैसा रहा PM Narendra Modi का दो दिन का काशी दौरा

एक ओर यूपी में सियासी मुगले आजम जारी है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी हिंदुत्व के कार्ड के साथ एक बार फिर पुराना मैजिक दोहराने की तैयारी कर रही है. अपने दो दिनों के वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने आध्यात्म की बात की, विकास की सौगात दी. पीएम मोदी ने वाराणसी के विकास का जिक्र किया और देश को काशी मॉडल अपनाने की नसीहत दी. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में सनातन संस्कारों की बात की. धर्मनगरी में नई शुरुआत की और कर्म के जरिए बदलाव की सौगात दी. काशी में प्रधानमंत्री मोदी ने कल से आजतक के बीच भक्ति और विकास का जो समागम होने की झलक पेश करने की कोशिश की है, उसे आज उन्होंने एक बार मुखर होकर कहा भी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

PM Narendra Modi inaugurated the first phase of the Kashi Vishwanath Dham corridor, chaired a conclave with chief ministers of BJP-ruled states, visited a host of temples and witnessed the enchanting Ganga aarti during his two-day trip to Varanasi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement