scorecardresearch
 
Advertisement

Modi-Biden Virtual Meet: मोदी-बाइडेन की वर्चुअल बैठक में किन मुद्दों पर हुई बात? देखें

Modi-Biden Virtual Meet: मोदी-बाइडेन की वर्चुअल बैठक में किन मुद्दों पर हुई बात? देखें

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में वैश्विक संकट, कोविड महामारी और क्लाइमेट क्राइसेस पर चिंता व्यक्त की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रक्षा के मामले में हम दोनों देशों के बीच एक मज़बूत पार्टनरशिप है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन के लोगों के प्रति भारत के मानवीय समर्थन का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे रक्षा मंत्री 2+2 फॉर्मेट में मिलेंगे. उससे पहले हमारी मुलाकात उनकी बातचीत को दिशा देने के लिए अहम है. देखें वर्चुअल मीट में क्या हुई बात.

India placed importance on the safety of the civilian population in Ukraine and the uninterrupted supply of humanitarian aid to them, Prime Minister Narendra Modi said during his virtual meeting with US President Joe Biden. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement