प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती, इसी सोच के साथ इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. ज्ञान में हमेशा ही सुधार की गुंजाइश रहती है. पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए संवेदनशील रहना जरूरी होता है, ऐसे ही हर विद्वान को जिम्मेदार होना पड़ता है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.