प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया. पीएम ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया और स्वास्थकर्मियों को संबोधित भी किया. इस मौके पर पीएम ने कोरोना पर बात की. मोदी ने बताया कि देश में अब तक कोरोना की 150 करोड़ वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी है. ये एक साल से भी कम समय में हुआ है और ये देख कर दुनिया भर के देश आश्चर्यचकित हैं. पीएम ने कहा कि ये पिछले 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी है. उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भी जिक्र किया और उसके बढ़ते आंकड़ों पर चिंता भी जताई. देखें क्या बोले प्रधानमंत्री.
PM Narendra Modi inaugurated the second campus of Chittaranjan National Cancer Institute in Kolkata today. He was present in the program through a virtual medium and also addressed the health workers. He said that so far 150 crore vaccine doses of corona have been applied in the country in less than a year. PM Modi said that this is the biggest epidemic in the last 100 years. Watch the video.