scorecardresearch
 
Advertisement

लोकतंत्र पर नसीहत देने वालों को PM Narendra Modi ने सुनाईं नेताजी सुभाष की पंक्तियां, देखें

लोकतंत्र पर नसीहत देने वालों को PM Narendra Modi ने सुनाईं नेताजी सुभाष की पंक्तियां, देखें

राज्यसभा में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज देशवासियों को भारत के राष्ट्रवाद पर हो रहे हमलों से बचाना जरूरी है. भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही आक्रामक है. ये सत्यम शिवम सुंदरम के मूल्यों से प्रेरित है’. पीएम ने सदन को बताया कि ये शब्द नेताजी सुभाष चंद्र बोस के हैं. पीएम ने आगे कहा कि हमें दुनिया के लोकतंत्र से सीखने की जरुरत नहीं है, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. वीडियो में सुने पीएम मोदी ने आगे क्या कहा.

In his address to the Rajya Sabha, PM Modi hits out at opposition for giving advise on democracy. PM said India's nationalism is neither narrow nor aggressive. It is inspired by the values ​​of Satyam Shivam Sundaram'. The PM told the House that these words belong to Netaji Subhash Chandra Bose. Watch video

Advertisement
Advertisement