इस बार पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करेंगे. दिवाली से ठीक एक दिन पहले पीएम अयोध्या जाएंगे. वहां वे छोटी दिवाली पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दिवाली के दिन पीएम जवानों के साथ रहेंगे. पहली बार छोटी दिवाली के दिन मनाए जाने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. सरयू तट पर मनाए जाने वाले इस उत्सव के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। पीएम मोदी यहां रामलला के दर्शन करेंगे और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र साइट का दौरा भी करेंगे. जानिए दिवाली पर अयोध्या में पीएम का प्लान.