scorecardresearch
 
Advertisement

Mehul Choksi की वापसी का काउंटडाउन शुरू, जेल में बंद भगोड़े की तस्वीर आई सामने

Mehul Choksi की वापसी का काउंटडाउन शुरू, जेल में बंद भगोड़े की तस्वीर आई सामने

भगोड़े डायमंड मर्चेंट मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. डोमिनिका की जेल में बंद चोकसी को लाने के लिए भारत का एक प्लेन पहुंच चुका है, इस बीच सलाखों के पीछे से चोकसी की पहली बार तस्वीरें भी बाहर आई हैं, जिसमें उसकी हालत काफी बदली हुई दिख रही है. उसके हाथ में चोट के निशान हैं, और वो हाथ बाहर निकाल कर इन्हें दिखा रहा है...बायीं आंख पर भी चोट है. चोकसी के वकील का दावा है कि उसे अगला करके डोमिनिका लाया गया और यहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई लेकिन एंटीगा पुलिस इन अगवा करने के आरोपों को खारिज कर रही है. देखें वीडियो.

The process to bring fugitive Diamond Merchant Mehul Choksi back to India has begun. A plane from India has arrived to bring Choksi, who is lodged in Dominica's jail. Meanwhile, pictures of Choksi from behind bars came out. He has bruises on his hand and on the left eye as well. Watch the video.

Advertisement
Advertisement