पीएनबी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी को गुरुवार को लंदन के कोर्ट से झटका मिला है. लंदन के कोर्ट ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने भारत सरकार के सभी साक्ष्यों को स्वीकार किया. मानसिक सेहत को लेकर की गई अपील भी कोर्ट ने खारिज कर दी है. हालंकि कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है नीरव मोदी. देखें वीडियो.
Big setback for diamond merchant Nirav Modi who is facing charges of fraud and money laundering. After a 2 year-long legal battle, a UK court pronounces its verdict on Thursday, Nirav Modi can be extradited to India. The court rejected Nirav's counsel argument of his mental health. Watch the video to know more.