scorecardresearch
 
Advertisement

"थानाध्यक्ष मिला हुआ रहता है...", जहरीली शराब मामले पर JDU नेता ने ही उठाए सवाल

"थानाध्यक्ष मिला हुआ रहता है...", जहरीली शराब मामले पर JDU नेता ने ही उठाए सवाल

बिहार के सीवान में जहरीली शराब से अबतक 37 मौत का आंकड़ा पार हो चुका है. गांव घर में मातम पसरा है और सरकार में शामिल नेता कह रहे हैं किु लोग तो मरते ही रहेंगे. गोपाल मंडल ने कहा कि ये सब तो मरते रहेगा, जहरीली शराब जो पीता है. गरीब आदमी ही मरता है, गरीब आदमी महुआ जो पीता है. देखें उन्होंने पुलिस की भूमिका पर क्या कुछ कहा.

Advertisement
Advertisement