कंगना ने मुंबई तो छोड़ा लेकिन महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ तेवर नहीं बदले. मनाली जाते वक्त भी उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का तंज करना नहीं भूलीं. साथ ही ट्वीट किया कि शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोलबाला हो गया है. कंगना बीएमसी दफ्तर पर हुई कार्रवाई से अब तक नाराज हैं. वे राज्यपाल से मिलकर अपने असंतोष को जाहिर कर चुकी हैं. कंगना का आज लौटना पहले से तय था. उनके साथ भारी सुरक्षाबल भी चल रहा था. जिस मुंबई पुलिस से कंगना को डर लग रहा था, उसके जवान कंगना के काफिले में थे. देखिए खास शो, रोहित सरदाना के साथ.