scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस और जांच एजेंसियां दीदी के कंट्रोल में - BJP प्रवक्ता Nupur Sharma ने लगाया आरोप

पुलिस और जांच एजेंसियां दीदी के कंट्रोल में - BJP प्रवक्ता Nupur Sharma ने लगाया आरोप

बंगाल में बुधवार की रात ममता के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला हुआ जिसके बाद से टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हमला भाजपा ने करवाया है. हालांकि हमले के बाद बीजेपी के नेताओं ने हुसैन के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनायें दी थी. इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का कहना है कि टीएमसी का ये आरोप बेबुनियाद है और बंगाल की पुलिस और जांच एजेंसियां दीदी (ममता बनर्जी) के कंट्रोल में हैं. देखें नूपुर शर्मा ने और क्या कहा.

Mamta's minister Zakir Hussain was attacked by a bomb in Bengal on Wednesday night, after which TMC accused the BJP of this attack. About this, BJP spokesperson Nupur Sharma says that this charge of TMC is baseless and the police and investigative agencies of Bengal are under the control of Didi (Mamta Banerjee).

Advertisement
Advertisement