पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नींद उड़ गई है. उनका इस्तीफा मांग रहे विपक्ष की दो रैलियों में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा. इस बीच कराची में नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और सेना आमने सामने आ गई. इससे गृहयुद्ध के हालात पैदा हो गए. इन सबकी जड़ में इमरान खान हैं जिन्हें उखाड़ फेंकने की मुहिम शुरू हो गई है. पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ छिड़े सियासी संग्राम में फौज के खिलाफ बगावत के हालात बन गए. कराची के पुलिस चीफ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अगवा कर लिया. सिंध पुलिस के तमाम बड़े अफसरों ने छुट्टी पर जाने का ऐलान कर दिया. इस बगावत से बाजवा के भी होश गुम हो गए. देखिए ये रिपोर्ट.
The financial situation in Pakistan is getting worsen every day. Not only the economy but also the government of Imran Khan has become like a sinking ship. There is the situation of civil war in Pakistan. Pakistani citizens are protesting against their army. The Chief of Police of Karachi was abducted by the Pakistani Rangers. All the senior officers of Sindh Police announced to go on leave. Watch this report.