कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की हुई है. किसान सिंधु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) तक पहुंच गए हैं जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. देखें
Police use tear gas shells to disperse protesting farmers at the Haryana-Delhi border. Farmers are headed to Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws.