scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत जांच से जुड़े पुलिसवालों से CBI करेगी पूछताछ, लेकिन हुआ कोरोना!

सुशांत जांच से जुड़े पुलिसवालों से CBI करेगी पूछताछ, लेकिन हुआ कोरोना!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच जारी है. इस मामले में मुख्य संदिग्धों के अलावा मुंबई पुलिस के कुछ कर्मियों से भी पूछताछ होगी जो सुशांत केस की जांच से जुड़े थे. हालांकि, बताया जा रहा है कि इनमें से एक पुलिसवाले को कोरोना हो गया, जबकि दूसरे को इस वजह से क्वारनटीन कर दिया गया है. बता दें कि मुंबई पुलिस पर इस केस की जांच में ढिलाई बरतने के आरोप लगे हैं. क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो.

sushant case, cbi, cooper hospital, sushant singh case, sushant case cbi, rhea chakraborty, rhea chakraborty chat, rhea chakraborty drug, rhea chakraborty drug chat, sushant singh death, sushant singh rajput case, sushant singh rajput suicide, sushant singh rajput murder, sushant singh rajput news, sushant singh rajput latest, sandeep singh

Advertisement
Advertisement