जी-20 से पहले देश में देश के नाम को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस पूरे बहस की शुरुआत राष्ट्रपति भवन से आए निमंत्रण पत्र से हुई, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था. ये निमंत्रण G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों और भारत के कुछ नेताओं को भेजा गया. बस देर क्या थी शुरू हो गया विवाद का दौर.