scorecardresearch
 
Advertisement

मां काली के अपमान पर छिड़ा सियासी घमासान, महुआ के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा

मां काली के अपमान पर छिड़ा सियासी घमासान, महुआ के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा

मां काली के पोस्टर पर विवाद का तेजी से विस्तार हो रहा है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा अपनी एक टिप्पणी की वजह से विवादों में फंस गई हैं. भोपाल में सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. महुआ पर भावनाएं भड़काने का आरोप है. राम चंद्र नाम के शख्स ने ये FIR दर्ज कराई है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. बीजेपी पूछ रही है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने वाली ममता बनर्जी महुआ मोइत्रा पर कब कार्रवाई करेंगी? दूसरी तरफ, नूपुर शर्मा के बयान का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

The controversy over the poster of Maa Kali is expanding like wildfire. Controversy has started over TMC MP Mahua Moitra's remarks on Maa Kali. An FIR has been registered against MP Mahua Moitra in Bhopal. Mahua is accused of inciting sentiments. CM Shivraj Singh Chouhan has said that insults of deities will not be tolerated.

Advertisement
Advertisement