scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना काल में 'तुच्छ राजनीति', 7 मिनट में देखें पूरा प्राइम टाइम

कोरोना काल में 'तुच्छ राजनीति', 7 मिनट में देखें पूरा प्राइम टाइम

आज बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी और कहा कि कांग्रेस के रवैये से दुखी हूं लेकिन हैरान नहीं. उन्होंने राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं पर कोरोना काल में तुच्छ राजनीति का आरोप लगा दिया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना केंद्र और राज्य सरकार की सियासत का अखाड़ बन चुका है. पहले ऑक्सीजन को लेकर चिंता जताने वाले केजरीवाल ने अब वैक्सीन की कमी को लेकर टेंशन बढ़ा दी है. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में चंद दिनों की वैक्सीन बची है, जिसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. 7 मिनट में देखें पूरा प्राइम टाइम.

A day after Congress President Sonia Gandhi questioned the centre over its vaccination policy, BJP President has countered her by accusing Congress leaders of spreading negativity amidst the pandemic. Watch some reactions to the politics that are playing out amidst the pandemic between the Congress and the BJP.

Advertisement
Advertisement