scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Movement पर सियासत तेज, राज्यसभा में छिड़ा घमासान

Farmers' Movement पर सियासत तेज, राज्यसभा में छिड़ा घमासान

एक तरफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे हैं तो दूसरी तरफ इस पर जोरदार सियासी घमासान मचा हुआ है. संसद में किसानों पर बहस के दौरान कांग्रेस ने सरकार को किसानों की मौत पर घेरा तो कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया. तोमर ने कहा कि खेती पानी से होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, बीजेपी नहीं. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर की कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से तीखी बहस भी हुई.

On one hand, farmers are protesting at the Delhi borders and on the other hand, politics has intensified on the matter. During the debate on farmers in Parliament, Congress surrounded the government on the death of farmers, Agriculture Minister counter-attacked Congress with questions.

Advertisement
Advertisement