scorecardresearch
 
Advertisement

संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के लिंचिंग वाले बयान पर घमासान, विपक्षी बोले- करनी और कथनी में अंतर

संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के लिंचिंग वाले बयान पर घमासान, विपक्षी बोले- करनी और कथनी में अंतर

संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिंचिंग वाले बयान पर सियासी पारा आसमान पर जा पहुंचा. पहली बार आरएसएस के सुप्रीम नेता ने लिंचिंग और मुसलमानों पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि लिंचिंग करने वाले हिदुत्व के विरोधी हैं. वो हिंदुत्व को नहीं समझते. मुसलमान भय के चक्र में न फंसे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस्लाम को किसी से खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने भारतीयों का डीएनए एक बताते हुए कहा कि भारत में रहने वाले कोई भी धर्म के हों, सबसे पूर्वज एक ही हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कथनी और करनी में फर्क दिखाई देता है. देखें वीडियो.

Asserting that the DNA of all Indians is the same, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Sunday urged Muslims not to get "trapped in the cycle of fear" that Islam is in danger in India. Also, he said that those who indulge in lynching, are against Hindutava. Now politics on the statement of RSS chief intensifies. The opposition said that there is a difference between his words and deeds. Watch video.

Advertisement
Advertisement