मुंबई में दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी हुई. एक महिला के साथ ऐसा बर्बर सलूक हुआ कि रूह कांप उठे. आखिरकार वेंटिलेटर पर ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया. रेप के बाद दरिंदे ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड से हमला किया, फिर उसे लहूलुहान हालात में मरने के लिए छोड़ दिया. हैवानियत की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. राहगीरों ने पुलिस को खबर की. इसके बाद बेहद गंभीर हालत में उसको अस्पताल ले जाया गया. महिला से दरिंदगी के बाद मुंबई में सियासत गर्मा गई है. विपक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उद्धव सरकार पर हमला बोल दिया. देखें पूरी रिपोर्ट.
Delhi's Nirbhaya rape case like cruelty happened in Mumbai where a woman was raped and then brutally attacked. After raping, the rapist attacked the woman with a rod in her private part, then left her to die. This whole incident of cruelty was captured on CCTV. The women later died due to injuries. Politics has heated up in Maharashtra. The opposition attacked the Uddhav government over women's security. Watch the full report.