scorecardresearch
 
Advertisement

Birbhum Violence Case: बीरभूम हिंसा से गरमाई बंगाल की सियासत, देखें वार-पलटवार

Birbhum Violence Case: बीरभूम हिंसा से गरमाई बंगाल की सियासत, देखें वार-पलटवार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हिंसा पर राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है. बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बीरभूम जा रहा है. दोपहर 2.30 बजे कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई है. राज्यपाल जगदीप धनखड और ममता सरकार एक-दूसरे को खत लिखकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सामने आई हैं. उन्होंने कहा है कि वो खुद कल बीरभूम जाएंगी. उन्होंने कहा कि जिन्हें बीरभूम जाना है जाएं, किसी को रोका नहीं जाएगा क्योंकि ये बंगाल है यूपी नहीं. हमें हाथरस जाने से रोका गया. बंगाल में किसी को छींक भी आ जाए तो बीजेपी कोर्ट चली जाती है. देखें

At least eight people were burnt alive as their homes were set afire by unknown miscreants in Rampurhat village in the early hours of Tuesday. The incident took place soon after the alleged murder of TMC panchayat leader Bhadu Pradhan, who was attacked with crude bombs the day before. The tragedy has sparked a political firestorm in West Bengal. Watch video.

Advertisement
Advertisement