scorecardresearch
 
Advertisement

लोगों की सांसों पर राजनीति! opposition का oxygen सप्लाई में भेदभाव का आरोप, केंद्र का पलटवार

लोगों की सांसों पर राजनीति! opposition का oxygen सप्लाई में भेदभाव का आरोप, केंद्र का पलटवार

देश में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार से ज्यादा मरीज दर्ज किए गए हैं जबकि इसी दौरान 1619 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर कई राज्यों और केंद्र सरकार के बीच तकरार छिड़ी है. ज्यादातर विपक्षी पार्टियों की सरकारों वाले राज्य सप्लाई में भेजभाव का आरोप लगा रहे हैं तो केंद्र के मंत्री इसे सियासत बता रहे हैं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

A political war broke out between opposition and Central government over the shortage of oxygen supply in the states amid surge in coronavirus cases. Amid spiraling coronavirus cases in the country, the demand for medical oxygen in the country has gone through the roof. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement