scorecardresearch
 
Advertisement

युवक की हत्या पर भीलवाड़ा में सियासी संग्राम, गहलोत सरकार के सुरक्षा तंत्र पर सवाल, देखें News Room

युवक की हत्या पर भीलवाड़ा में सियासी संग्राम, गहलोत सरकार के सुरक्षा तंत्र पर सवाल, देखें News Room

भीलवाड़ा में युवक की हत्या हुई तो तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राज सिंह ने सीधा निशाना गहलोत सरकार पर लगाया. बीजेपी का आरोप है कि राजस्थान में हिंदू टारगेट किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री गहलोत खामोश हैं. जिस युवक की हत्या को लेकर टी राजा सिंह ने इस्लामिक कट्टरपंथ बढ़ने का आरोप लगाया, उसी मुद्दे पर पूरे शहर में इंसाफ की मांग की मांग हो रही है. हत्या के विरोध में बीजेपी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. हिंदू युवक का कत्ल हुआ और आरोप दूसरे समुदाय के लोगों को पर लगा तो बवाल तय था. हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया. देखें न्यूज रूम लाइव.

Youth's murder in Bhilwara, Rajasthan has once again ignited the religion-based politics. BJP MLA of Telangana has directly targeted the Gehlot government. BJP is claiming that Hindus are being targeted in Rajasthan. The party is demanding justice for the deceased and took out a bike rally. Watch News Room Live with 5 anchors.

Advertisement
Advertisement