पीएम मोदी ने आज लाइट हाउस योजना का उद्घाटन किया. पीएम ने 6 राज्यों में ये योजना वर्चुअली लागू की है जिसके तहत 2022 तक गरीब और बेघर लोगों को सस्ते, पक्के और भूकंप रोधी घर मुहैया कराये जायेंगे. पीएम ने कहा कि गरीबों के घर बड़े और सुस्त स्ट्रक्चर जैसे ना होकर स्टार्ट अप की तरह चुस्त और दुरुस्त हों. देखें वीडियो
PM Modi inaugurated a light house project in 6 states today, under which by 2022, poor people will be provided cheap, permanent, and anti-earthquake houses. PM said the houses of the poor should not be like big and dull structures but should be strong and fit like start-ups.